एक्‍ट्रेसेस को झाड़‍ियों को पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे

श्रीदेवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'मॉम' को लेकर चर्चाओं में हैं. बचपन से ही फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा रही श्रीदेवी लंबे समय तक फिल्‍मों में लीडिंग लेडी रही हैं. 'मॉम' श्रीदेवी के लिए इसलिए भी काफी खास हो जाती है कि यह फिल्‍म श्रीदेवी की 300वीं फिल्‍म है. अपने इतने लंबे सफर के बारे में बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा कि आज के वक्त में एक्ट्रेस खुशकिस्मत हैं कि उन्हें वेनेटी वैन मिलती है. उन्‍होंने खुलाया किया है कि उनके समय में एक्‍ट्रेसेस को झाड़‍ियों को पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे क्‍योंकि उनके समय में वैनिटी वैन जैसी कोई व्यवस्था नहीं होती थी. बीबीसी को दिए अपने इंटरव्‍यू में 'मॉम' एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कहा जिसे कि 'आज की जनरेशन को वैनिटी वैन मिलती है. हमारे समय में हमें झाड़ियों के पीछे जाकर कपड़े बदलने पड़ते थे.'
श्रीदेवी ने बताया, 'मैं एक्ट्रेस के लिए वैनेटी देखकर बहुत खुश होती हूं. हमारे समय में ये नहीं हुआ करती थीं. हमें झाड़ियों के पीछे जा कर कपड़े चेंज करने पड़ते थे. पुराने टाइम में हमें ये सुविधा नहीं मिलती थी. हमें झाड़ियां, पेड़ और तो और फिल्म के सेट के पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे. वहां टॉयलेट भी नहीं हुआ करता था. उस वक्त बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उस दौरान मैं सेट पर पानी कम पिया करती थी, ताकि टॉयलेट की प्रॉब्लम न हो. वहां साफ वॉशरूम भी नहीं हुआ करते थे.' श्रीदेवी ने अपने इस इंटरव्‍यू में कहा है, 'लेकिन अब वक्त बदल चुका है. मैं खुश हूं कि एक्ट्रेस के लिए अब वैनिटी वैन होती हैं.'

Comments

Popular posts from this blog

how to propose a girl / Boy प्रपोज करने के लिए लोग आमतौर पर गुलाब के फूल की ही क्यों प्रयोग करते हैं। नहीं जानते तो अब जान लीजिए। Why do people usually use the flowers of the rose to propose. Do not know then know now. Valentine's day special

rani talab madir rewa mp रानी तालाब मंदिर रिवा वीडियो 3D main