Posts

Showing posts from February, 2018

होली के दिन इस मूहर्त मे कभी ना जलाये होलिका

Image
हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार होली इस साल 2 मार्च को होली मनाई जाएगी। बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व भाईचारा और प्रेम बढ़ाने वाला त्योहार भी माना जाता है। इस दिन लोग अपने सारे गिले-शिकवे, द्वेष, घृणा आदि भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और अपने स्नेहिल संबंधों की नई शुरुआत करते हैं। होली को रंगों के साथ प्रेम, एकता और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है। इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है अपने खास लोगों को होली की शुभकामनाएं देना। सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों में शुभकामनाएं सबसे पहले देने की होड़ लगी हुई है। हर कोई अपने प्रियजनों को सबसे पहले और अनोखे अंदाज में होली विश करना चाहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी दिलचस्प और बेहतरीन शुभकामना संदेशों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने सबसे प्रिय को सबसे खास अंदाज में होली विश कर सकते हैं।

जनिये होली कब जलाये और किस तरह से जलाये

Image
28 साल बाद होली पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है, ऐसे में होलिका दहन करते समय एक काम भूलकर भी न करें। जानिए किस राशि पर क्या असर होगा। होलिका दहन 1 फरवरी दिन वीरवार को है और यह पूर्णिमा में किया जाता है। वीरवार को सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर पूर्णिमा का प्रारंभ हो रहा है, जो शुक्रवार सुबह छह बजकर 21 मिनट पर हो रही है। यह बात भृगु ज्योतिष केंद्र के प्रमुख बीरेंद्र नारायण मिश्र ने कही है। मिश्र ने बताया कि पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी लगा रही है। भद्र और प्रतिपदा में होलिका दहन नहीं किया जाता है। भद्रा काल में होलिका दहन करने से अनिष्ट होने का भय रहता है, पर शाम 7 बजकर 40 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी। इसके बाद से होलिका दहन किया जाना शुभ रहेगा। मिश्र ने बताया कि इस बार की होली पर शनि धनु राशि में रहेगा। वहीं 28 वर्षों के बाद शनि देवगुरु बृहस्पति की राशि में है। इससे पहले यह 1990 में योग बना था। होली के साथ बसंत ऋतु का भी आगमन होता है।

एक्‍ट्रेसेस को झाड़‍ियों को पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे

Image
श्रीदेवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'मॉम' को लेकर चर्चाओं में हैं. बचपन से ही फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा रही श्रीदेवी लंबे समय तक फिल्‍मों में लीडिंग लेडी रही हैं. 'मॉम' श्रीदेवी के लिए इसलिए भी काफी खास हो जाती है कि यह फिल्‍म श्रीदेवी की 300वीं फिल्‍म है. अपने इतने लंबे सफर के बारे में बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा कि आज के वक्त में एक्ट्रेस खुशकिस्मत हैं कि उन्हें वेनेटी वैन मिलती है. उन्‍होंने खुलाया किया है कि उनके समय में एक्‍ट्रेसेस को झाड़‍ियों को पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे क्‍योंकि उनके समय में वैनिटी वैन जैसी कोई व्यवस्था नहीं होती थी.  बीबीसी  को दिए अपने इंटरव्‍यू में 'मॉम' एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कहा जिसे कि 'आज की जनरेशन को वैनिटी वैन मिलती है. हमारे समय में हमें झाड़ियों के पीछे जाकर कपड़े बदलने पड़ते थे.' श्रीदेवी ने बताया, 'मैं एक्ट्रेस के लिए वैनेटी देखकर बहुत खुश होती हूं. हमारे समय में ये नहीं हुआ करती थीं. हमें झाड़ियों के पीछे जा कर कपड़े चेंज करने पड़ते थे. पुराने टाइम में हमें ये सुविधा नहीं मिलती थी. हमें झाड़ियां, पेड़...

PNB घोटाला : नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

Image
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा  कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ अलग-अलग लुकआउट नोटिस (जिसे ब्लू कॉर्नर नोटिस भी कहा जाता है) जारी कर दिया है. आयकर विभाग ने नीरव मोदी ग्रुप से जुड़ी 4 अन्य प्रॉपर्टीज को इसमें अटैच किया गया है जिसमें एक फॉर्म हाउस और सोलर पावर प्लांट भी शामिल हैं. इस पूरी प्रॉपर्टी की कीमत 70 करोड़ रुपये है. नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दी दिवालिया होने की अर्जी आयकर विभाग ने कहा कि गीतांजलि ग्रुप के 34 से ज्यादा बैंक खाते और एफडी को भी अटैच किया गया है जिसमें 1.45 करोड़ रुपये की कुल रकम बतायी जा रही है. वहीं, सीबीआई ने पीएनबी महाघोटाले को लेकर चल रहे जांच के दौरान एक और गिरफ्तारी की है. एमके शर्मा जो चीफ मैनेजर रैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. शर्मा का आज मुंबई कोर्ट में पेश किया जाएगा. वह मुख्य प्रबंधक स्तर के अधिकारी हैं. ED ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक को समन किया, नीरव मोदी और उसकी पत्नी नहीं हुए पेश यह बैंक के किसी ऑडिटर की पहली गिरफ्तारी है. शर्मा, स्केल-चार स्तर के अधिकारी हैं, उनपर बैंक की ब्रैड...

shiri devi ki dead on the spot

Image
रुपहले पर्दे को अपने अभिनय की चमक से जगमग करने वाली श्रीदेवी बुधवार को अनंत की चांदनी में लीन हो गई। मुंबई के विले पार्ले शवदाह गृह में दक्षिण भारतीय रस्म से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके लिए तमिलनाडु से पंडितों को बुलाया गया था। पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां, बेटे अर्जुन कपूर, भाई अनिल व संजय कपूर, सोनम कपूर और करीबी परिजन साथ थे। अंतिम सफर से पहले श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। वह लाल रंग की कांजीवरम साड़ी में लिपटी थीं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, शेखर सुमन, विद्या बालन, सुनील शेट्टी, प्रसून जोशी, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और रणबीर कपूर जैसे सितारों ने विले पार्ले शवदाह गृह जाकर श्रीदेवी को अंतिम विदाई दी। इससे पहले, श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा उनके चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों समेत हजारों लोगों ने सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। यहां सुबह 9 बजे से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था। श्रीदेवी के...

जानिये शिवरात्रि कि पूजा कैसे करे Know how to worship Shivaratri

Image

rani talab madir rewa mp रानी तालाब मंदिर रिवा वीडियो 3D main

Image
  रानी तालाब तथा इस मन्दिर का निर्माण महाराज भाव सिंह की धर्मप्रिय महारानी अजबकुँवरि (चित्तोड़ के महाराज राज सिंह की सुपुत्री ने कराया था। देवी मन्दिर रानी तालाब नगरवासियों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। देवी मन्दिर से भैरों मन्दिर बिछिया भी पहुँचा जा सकता है। देवी मन्दिर में वर्ष में दो बार नवरात्रि के समय मेला  लागाया जाता है । यहाँ दक्षिणमुखी हनुमान जी का मन्दिर दक्षिण दिशा की ओर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। रीवा के धर्मप्राण नरेश महाराज भाव सिंह के शासनकाल सन् 1675 में अनेक धार्मिक निर्माण कार्य हुये जिनमें रानी तालाब के पश्चिमी मेढ़ पर कालिका देवी जी का  मन्दिर प्रमुख है। इसी मन्दिर से लगा हुआ माँ बगलामुखी का मंदिर हैं। लोगों की मान्यता है, कि दतिया सिद्धपीठ के अलावा केवल रीवा का रानी तालाब ही ऐसी जगह है जहाँ माँ बगलमुखी बिराजी है। भैरों मन्दिर रीवा नगर के मध्य महाराजा भाव सिंह की पत्नी चित्तौड़ महाराज राज सिंह की पुत्री महारानी अजब कुँवरि ने रानी तालाब का निर्माण सन् 1691 में कराया था। इस तालाब के बीचों-बीच आज भी तीसरी-चौथी सदी का एक शिवालय मौजूद है।...

राफेल सौदे पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, राहुल ने पीएम से पूछा- घ...Rahul targets Congress on Modi's government on Rafael deal, Rahul asks PM-

Image
राफेल विमान सौदे को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने न सिर्फ हमला बोला है, बल्कि घोटाले का आरोप भी लगाया है. कांग्रेस ने मंगलवार को एनडीए सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदा कर राष्ट्रीय हित एवं सुरक्षा के साथ सौदा करने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें घोटाले की बू आ रही है क्योंकि सौदे के लिए बातचीत में कोई पारदर्शिता नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सौदे को लेकर ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘अति गोपनीय ( वितरण के लिए नहीं). आरएम ( रक्षा मंत्री) कहती हैं कि प्रत्येक राफेल विमान के लिए प्रधानमंत्री और उनके ‘भरोसेमंद’ मित्र के बीच हुई बातचीत एक राजकीय गोपनीयता है.’ राहुल ने कहा, ‘एक्शन प्वाइंट. मूल्य के बारे में संसद को सूचित करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा. जो भी पूछे, उसे राष्ट्र विरोधी घोषित कर दो.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट पर हैशटैग दिया ‘बड़ा राफेल रहस्य.’  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज इसी मुद्दे पर संवाददाताओं से कहा कि सरकार राफेल विमान का मूल्य संसद में भी खुलासा नहीं करना चाहती, जिससे उसकी मंशा पर सन्देह पैदा होता...

गुलाब के फूल की ही क्यों प्रयोग करते हैं प्रपोज करने के लिए लोग

Image

ऋतिक रोशन देने लगे बच्चों को शिक्षा ritik roshan dene lage bachcho ko ...

Image

रजनीकांत ने लीया राजनीती में प्रवेश

Image